संवाददाता.जमशेदपुर,27 अक्टुबर
धनबाद के झरिया के विधायक कुती सिंह के दामाद अविनाश सिंह उर्फ राजा सिंह पर मारपीट कर अपने पङोसी के घायल करने का मामला प्रकाश मे आया है वही इस मामले में सीतारामडेरा थाना में अविनाश सिंह औऱ उनके तीन अन्य साथियो पर मारपीट करने संबधित शिकायत दर्ज कराया गया है वही फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही हैं,
घटना के संबध बताया जाता है कि सीताराडेरा थाना क्षेत्र के भुईयाडीह के स्लैग रोड के रहने वाले रामदेव सिह ने धनबाद झरिया की विधायक कुंती सिंह के दमाद अविनाश सिंह उऱ्फ राजा सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया हैं.उन्होने कहा कि उसके जमीन के बगल मे अविनाश सिंह का जमीन है वह हमेशा मेरे जमीन पर अपना जमीन का दावा करता हैं.आज सुबह अविनाश सिं मेरे घर पर आए और घर खाली करने का दवाव देने लगे और उसके बाद रिवाल्वर के बट से मार कर घायल कर दिया.फिलहाल सीतारामडेरा थाना मे अविनाश सिह और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करा लिया गया पुलिस पुरे मामले की तहकीकात में जुटी हैं.
Comments are closed.