संवाददाता,चांडिल,25 अक्टुबर
लायंस क्लब रघुनाथपुर के काली पुजा पंडाल का उदघाटन मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के केबिनेट मंत्री शांतिराम महतो, विष्ष्टि अतिथि पुरुलिया जिला के जिला परिषद के चेयरमेन सृष्टिधर महतो व ईचागढ़ के विधायक अरविंद कुमार सिंह ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। मुख्य अतिथि मंत्री शांतिराम महतो ने कहा कि मां काली शक्ति की देवी है। सच्चे मन से मां की आराधना करने से मन की मुरादें पुरी होती है। मां से प्रार्थना है कि सभी लोगों का कष्ट दुर करें। उन्होने कहा कि काली पुजा के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में गाय-बैल की पुजा करने की परंपरा प्राचीन काल से होती है। इससे हमारें गाय-बैल की प्रति आस्था को दर्शाती है। गाय-बैल से ही हमें कृषिकार्य में सहायता मिलती है और हमें जीवन निर्वाह के लिए अन्न प्राप्त होता है। इस अवसर क्लब के संचालक अमुल्य महतो, भगीरथ महतो, तपन महतो, रमापति महतो, सुर्यनारायण सिंह, गौतम सिंह पात्र, कान्हाई सिंह, सुशेन गोराई, शरत गोराई, दिवाकर दास, कैलास सिंह, बाबलु गोराई, सुबोध महतो आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.