राज्य की बिजली की समस्या जल्द दुर होगी— राजेन्द्र सिहं

32

 

मानगो मे नए पावर ग्रिड की ऱखी गई  आघारशिला

संवाददाता,जमशेदपुर,22 अक्टुबर

राज्य के ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि झारखंड में 14 वर्षों में 1 मेगावाट का भी पावर प्लांट नहीं बन पाया, जिससे बिजली की दुर्दशा हो गई है. अब राज्य में बिजली समस्या धीरे-धीरे दूर करने की कोशिश शुरु हुई है. पूरे राज्य में 43 ग्रिड निर्माण पर जोर-शोर से तैयारी हो रही है, शीघ्र ही यह शुरु हो जाएगा. जमशेदपुर को भी इससे जोड़ा जाएगा, ताकि यहां की समस्या दूर हो सके. वे आज जमशेदपुर के मानगो बालीगुमा स्थित 132/33 केवी ग्रिड सह सब स्टेशन की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही. साथ ही स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता के आग्रह पर बताया कि राज्य में कुल 10 सब स्टेशन बनाने की योजना है, श्री गुप्ता जब अपने क्षेत्र के लिये जहां बनाना सब स्टेशन बनाना चाहेंगे वे इसपर अपनी स्वीकृति दे देंगे. वैसे सौर ऊर्जा का कार्य भी जोरों पर है, जल्द ही इसका असर दिखेगा. इस मौके पर कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा जिले के उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के  प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार, निदेशक (परियोजना) अतुल कुमार, एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ प्रेमरंजन, जमशेदपुर महाप्रबंधक एसके सिंह आदि भी मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत सुभाष कुमार ने किया तथा संचालन प्रकाश शर्मा ने किया.  ग्रिड बनने से होगी सहूलियत :बन्ना मौके पर राज्य के कृषि मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि  मानगो तथा सोनारी-कदमा में जरूरत से कम ही बिजली मिल पा रही थी. मानगो की बिजली आपूर्ति चांडिल व गम्हरिया ग्रिड की मदद से की जाती थी, लेकिन अब इस ग्रिड के बन जाने से यह समस्या दूर हो जाएगा. वर्तमान में यहां से 100 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा सकेगी, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 300 मेगावाट तक करने की योजना है.  42.44 करोड़ की लागत से बनेगा ग्रिड इस ग्रिड को चांडिल-गोलमुरी संचरण लाइन से लिलो लाइन द्वारा जोड़ा जाएगा, जिसकी कुल लागत 42.44 करोड़ होगी. वर्तमान में कृषि विभाग से इसके लिये छह एकड़ भूखंड मिला है. ग्रिड की कुल क्षमता 2 गुणा 50 एमवीए है, जिसके द्वारा लगभग 70 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा सकेगी.  चुनाव में जोश दिखाइये तब ना… लोगों को संबोधित करने के क्रम में राज्य के ऊर्जा सह स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह जब अपनी उपलब्धि गिना रहे थे तो लोगों ने भी ताली बजाकर अपना समर्थन दिया. इस मौके पर श्री सिंह बोल गये कि चुनाव में यह जोश दिखाइये, तब ना कुछ होगा. सरकारी मंच से उन्होंने लोगों से कहा कि उन्होंने योग्य व्यक्ति को चुनकर भेजा और सरकार ने भी उन्हें मंत्री बनाया.  समारोह की झलकियां पोस्टर में आज की तिथि में अक्टूबर के स्थान पर नवंबर लिखा गया था. इसे लेकर लोग काफी देर तक परेशान रहे. बाद में अक्टूबर लिखा हुआ पोस्टर का टुकड़ा लाकर उसमें जोड़ा गया. पोस्टर में सांसद विद्युत वरण महतो तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर छोटी तथा अपेक्षानुसार बन्ना गुप्ता व राजेन्द्र सिंह की तस्वीर बड़ी थी. डैस बोर्ड में भी झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लि. के स्थान पर संचार शब्द लिखा गया था, उसे भी सुधार करते हुए बदला गया. शिलान्यास स्थल में पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर मौजूद थे. इस मौके पर कांग्रेस जिंदाबाद के जमकर नारे लगे. मंच में कांग्रेस, झामुमो व राजद (सरकार में सहयोगी पार्टियां) के जिलाध्यक्षों को बिठाने के लिये घोषणा की गई.                                          ङ्ख

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More