जमशेदपुर। बाल-विवाह रोकने के सफल प्रयासों के बाद यूनिसेफ ने भारत में अपना अगला अभियान शुरू किया है, Generation Unlimited, जिसे वह 6 राज्यों में शुरू करने जा रहे हैं। झारखंड में इस अभियान को लीड करने की जिम्मेदारी मिली है बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी को, जो अपने विधानसभा क्षेत्र में इसे शुरू करने जा रहे हैं।
कल जमशेदपुर में यूनिसेफ भारत ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें इस कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 10-24 साल के उन युवाओं के विकास के साथ सरकारों को, गैर-सरकारी संस्थाओं को, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को, व इंडस्ट्री को सीधे तौर पर जोड़ना है। साथ ही साथ, इस कार्यक्रम से उन युवाओं को बड़ी संख्या में जोड़ा जायेगा, जिन्हें बाल विवाह से बचाया गया है। यह कार्यक्रम, साल 2030 तक, ऐसे सभी युवाओं को स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में स्थान दिलाने, अथवा नौकरी दिलाने, के लक्ष्य को लेकर कृतसंकल्पित है।
यूनिसेफ के अधिकारियों से मीटिंग के बाद उत्साहित कुणाल ने इस कार्यक्रम को क्षेत्र के युवाओं के लिये एक गेमचेंजर बताया – “मान लीजिये कि किसी को हमने बाल-विवाह से बचाया, या कोई अनाथ है, किसी से अपने अभिभावकों को खो दिया है, कोई स्कूल-ड्रॉपआउट है, तो वैसे लोगों को इस अभियान से जोड़कर हम उनके लिये Skill India के तहत व्यावसायिक ट्रेनिंग का इंतजाम करते हैं, फिर इंडस्ट्री से संबंधित संस्थाओं (जैसे ASIA व चैम्बर ऑफ कॉमर्स) से मिलकर उनके लिये नौकरी की व्यवस्था की जाती है। इस तरह, एक युवा को अकेलेपन से उठा कर, हम मुख्य धारा में सीधे जोड़ने की कोशिश करेंगे, जिस में सरकारी संस्थाएं, NGO, ट्रेनिंग इंस्टीटूट व इंडस्ट्री, सबको जोड़ा जायेगा, सबका सहयोग लिया जायेगा। साथ ही साथ, उनके कौशल के आधार पर, उन्हें नौकरी दिलाने की यथासंभव कोशिश की जाएगी।”
दुनिया भर में चल रहे “युवा सशक्तिकरण” के इस अभियान से जुड़ कर कुणाल काफी खुश दिखे – “यह मेरे लिए एक गर्व की बात है, जिसके लिये मैं यूनिसेफ का धन्यवाद देता हूँ। बहरागोड़ा की जनता के सहयोग से, हम क्षेत्र के हर एक युवा के जीवन में बदलाव लाने की यथासंभव कोशिश करेंगे।”
Comments are closed.