बिहार – मुजफ्फरपुर मे चमकी का कहर थमने का नाम नही ले रही रोज मरने वाले के आकड़े बढ़ते ही जा रहे है । इस घटना और बच्चो के मौत के बाद बिहार बीजेपी सांसदो ने राज्य के बच्चो के बेहतरी इलाज के लिए 25-25 लाख मदद का फैसला किया है ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गए सभी सांसदो को डिनर के मौके पर सभी सांसदो ने इस मसले पर बात की और ये निर्णय लिया की सभी सांसद अपनी सांसद निधि से बच्चो की ईलाज और बेहतरी के लिए 25 -25 लाख की अनुदान राशि देगा ताकि उसका उपयोग स्वास्थ्य सुविधा और पी आईसीयूबनाने मे की जाए । केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्या नन्द राय ने इसकी शुरूआत कर दी है सूत्रो की माने तो उत्तर बिहार के सभी संसद इस पहल को पूरी करने को तैयार है
Comments are closed.