जमशेदपुर।
साईं परिवार विश्व सेवा संंस्थान , जमशेदपुर के तत्वाधान में त्रि दिवसीय श्री शिवालय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा की साथ के साथ हुई इस अवसर पर भोर किरणों के पाव फूटते ही 108 महिलाओं ने स्वर्णरेखा नदी से कलश में पानी भरकर मंदिर तक पैदल पहुची I सभी महिलाएं पीले रंग की सारी में माथे पर पानी की कलश एवं नारियल रखी हुई थी I
इस पावन अवसर पर शिर्डी , त्र्यम्बकेश्वर एवं नासिक से पधारे पंडिताचार्य श्री चन्द्र शेखर कुलकर्णी , योगेश कुलकर्णी , विजय जोशी , वैभव कुलकर्णी , ओमकार चौबे के दवारा पूजन अनुष्ठान यजमान अनुप रंजन एवं रश्मि नारायण के उपस्थिति में हुआ I
आज प्रथम दिन गौरी गणेश पूजन , मात्रीका पूजन , समस्त मंडल देवता स्थापना पूजन , नवग्रह पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया I 22 जून अनुष्ठान के दुसरे दिन मंदिर वास्तु पूजन , स्थापित देवता हवन , मुर्तिन्यास जैसे विभिन्न पूजन होंगे I
सायं 7.00 भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन श्री साईनाथ देवस्थानम सत्संग समिति के कलाकारों के द्वारा किया गया I आज भजन संध्या के कार्यक्रम में श्री मिथिलेश सिंह यादव एवं श्री मानश मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे I 22 जून अनुष्ठान के दुसरे दिन टी-सीरीज के भजन गायक श्री अनिल बावरा भजन प्रस्तुति देंगे I कल पूर्वी सिंघ्भुम जिले का उपयुक्त श्री अमित कुमार भोले बाबा के दरबार में हाजरी लगायेंगे साथ ही भजन संध्या के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे I
Comments are closed.