जमशेदपुर।
शहर वासी की माहिना पूरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। जमशेदपुर का मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल आयूष्मान भारत से जुलाई माह से जूड़ जाएगे। हालाकि टाटा मूख्य अस्पताल यह योजना में शामिल होने नही जा रहा है। लेकिन टाटा प्रबंधन इसके बदले तीस बेड वाला एक अस्पताल टिनप्लेट मे बनाने जा रहा है। इसकी तैयारिया पुरी कर ली गई है। डॉक्टर की बहाली चल रही है। इस बात की पृष्ठि की जिले के उपायूक्त अमीत कुमार ने की है। मालूम हो कि मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल कैसर मरीजो के लिए काफी महत्वपूर्ण अस्पताल है।इस अस्पताले में काफी दुर से दुर लोग इलाज कराने आते है। खासकर असाध्य रोग से पिडीत लोग को लिए काफी फायदेमंद होगे।
इस सबंघ में जिले के उपायूक्त ने अमीत कुमार ने बताया कि शहर के लोगो के साथ सात राजनितीक दलो की भी मांग थी कि टाटा मूख्य अस्पताल और एम टी एम एच अस्पताल को आयूष्मान भारत योजना से जोड़ाने की मांग की जा रही थी। उस मामले को लेकर टाटा प्रबंघन से वार्ता किया गया । टाटा प्रबंधन ने मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल से जूलाई माह से जोड़ने के लिए तैयार हो गया है।लेकिन टाटा मूख्य अस्पताल के जगह वह आयुष्मान मरीजो के लिए टिनप्लेट के पास एक तीस बेड वाला एक अस्पताल निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही उसमे डॉक्टर की नियुक्ती होने के बाद उसमे इलाज होना शुरु हो जाएगा। इस अस्पताल में सिर्फ आयूस्मान भारत य़ोजना के तहत इलाज किय़ा जाएगा।
Comments are closed.