रेल आंदोलनकारियों ने संकल्प लिया जब तक 26 जोड़ी ट्रेनों की सुविधा नहीं दी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा
धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन 15 जून 2017 को बंद हो गई थी यह कतरास कॉल अंचल के लिए काला दिन था आज डीसी लाइन पर आंदोलन के बाद सरकार झुकी जनता और रेल दो जेल दो आंदोलनकारियों के दबाव में डीसी रेल लाइन को फिर से चालू की गई इस लाइन पर 26 जोड़ी यात्री ट्रेन चला करती थी आंदोलन के बाद और उसकी यह देन है कि आज धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन पर 12 जोड़ी ट्रेन चलना शुरू हो गई है और जब तक 26 जोड़ी ट्रेन डीसी रेल लाइन पर नहीं चलती है आंदोलन जारी रहेगा धनबाद के डीआरएम से मांग की गई है कि अविलंब इस लाइन पर डीसी ट्रेन को अभिलंब चलाया जाए जिससे कि यहां के गरीब मजदूर किसान छात्र व्यवसाय वर्ग के सभी लोगों को राहत मिले आज इसी दिन 15 जून 2017 को डीसी रेल लाइन बंद हुई थी आज 2 वर्ष पूरे होने पर लोगों ने खुशी मनाया और और सरकार से मांग कि राजस्व को सभी ट्रेनों की सुविधा देकर बढ़ाया जाए आज आंदोलनकारियों ने संकल्प लिया कि जब तक पूर्व की भांति सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा इस मौके पर समाजसेवी विजय झा ओपी लाल विनोद गोस्वामी राजेंद्र प्रसाद राजा परवेज इकबाल उमेश पीसी नरेश दास मुख्तार खान गुड्डू अंसारी किशन पंडित नूर उल अंसारी अजय पंडित चिन्नू खान ललित सिंह अजय सिंह विष्णु पंडित नासिर खान विजय गुप्ता शौकत खान गौतम मंडल छेदी कुमार सहित सैकड़ों आंदोलनकारी कतरास स्टेशन पर मौजूद थे
Comments are closed.