सरायकेला -शहीदों को दी गई अंतिम सलामी, डीजीपी ने कहा- शहादत नहीं जाएगी बेकार

85
AD POST

सरायकेला: जिले के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू में शुक्रवार को नक्सली हमले में शहीद पांचों जवान को शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा में डीजीपी कमल नयन चौबे के साथ राज्य पुलिस के तमाम वरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.इस मौके पर एडीजी मुरारी लाल मीणा, डीआईजी एसटीएफ साकेत कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट हरपाल सिंह, रांची सांसद संजय सेठ के अलावा जिले के एसपीडीसी समेत तमाम आला अधिकारी भी मौजूद थे।
इस मौके पर डीजीपी कमल नयन चौबे ने शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। सरायकेला की घटना को लेकर प्रशासन और सरकार पूरी गंभीर है और नक्सलियों से बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद देश के अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों की तुलना में कम हुआ है, उसी का परिणाम है कि हताशा में नक्सली ऐसी हरकतें कर रहे हैं।
डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि जिस जिला में जैसे अधिकारियों की जरूरत होगी सरकार वैसे अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेगी। शहीद के परिजनों को सरकार के तरफ से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही शहीद के परिजनों को जिला पुलिस कप्तान हरसंभव मदद करेंगे। विदित है कि बीते शुक्रवार को तिरुलडीह में नक्सलियों ने गश्ती पर निकले पुलिस के पांच जवानों को कुकड़ू हाट बाजार में मौत के घाट उतार दिया था जिसमें तीन आरक्षी और दो सहायक अवर निरीक्षक शामिल थे। इनमें एक बिहार के भोजपुर के रहने वाले थे। दिवंगत सहायक अवर निरीक्षक का नाम गोवर्द्धन पासवान था, जो एक अगस्त 1998 को पुलिस बल में शामिल हुए थे। दूसरे सहायक अवर निरीक्षक मानधन हांसदा झारखंड के देवघर जिला के रहने वाले थे और वे विगत 25 जनवरी 2005 को पुलिस बल में शामिल हुए थे। वे फिलहाल सरायकेला के तिरुलडीह थाना में पदस्थापित थे। शहीद हुए तीन आरक्षियों में दो सिंहभूम तथा एक रांची के रहनेवाले थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More