मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा का दो दिवसीय उन्नति मेला कार्यक्रम का आयोजन 22 एवं 23 जून को बिष्टुपुर स्थित अलकोर होटल में होगा। मेला दोनों दिन प्रातः 9.30 बजे से लेकर रात्रि 9.30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा रैम शो से किया जाएगा। इस उन्नति मेला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखा अध्यक्ष पारुल चेतानी की अध्यक्षता में एक बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में सचिव निशा सिंघल ने बताया कि इस मेला कार्यक्रम में लगभग 40 स्टाल लगाये जा रहे है, जिसमें शहर एवं आसपास समेत कोलकाता, महाराष्ट्र, नागपुर से भी महिलाएं अपना स्टॉल लगाने के लिए शहर आ रही हैं। इसमें बच्चों के फैंसी कपड़े, ज्वेलरी, होम डेकोरेशन, लड्डू गोपाल के पोशाक, कुर्ती, साड़ी, राखियां एवं गिफ्ट आइटम आदि उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रमुख रूप कार्यक्रम संयोजिका पिंकी रिंगसिया, स्मिता मुनका, लता खिरवाल, स्नेहा अग्रवाल, संगीता मोदी, ज्योति अग्रवाल, उषा चैधरी, रश्मि झाझरिया, मधु सिंघानिया, निधि अग्रवाल, चंदा चैधरी, सुशीला अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल आदि शामिल थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की सभी महिलाओं का योगदान मिल रहा हैं
Comments are closed.