गम्हरिया
—–
आइडीएफसी फर्स्ट बैंक बैंक द्वारा फाईनांस करने से इन्कार किए जाने के बाद गुरूवार को भाजपा नेता संतोष तिवारी द्वारा उक्त कंपनी के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व में कंपनी के माध्यम से वे एक मोबाइल किस्त में फाइनांस कराया था जिसकी सारी राशि उन्होंने निर्धारित किस्तों में ससमय जमा कर दिया। गुरूवार को वे पुनः किस्त के माध्यम से कुछ सामान की खरीददारी करने गए तो बैंक के प्रतिनिधि ने कार्ड ब्लॉक हो जाने का कारण बताते हुए उन्हें फाइनांस करने से इंकार कर दिया। वहीं कंपनी के प्रतिनिधि रजनीकांत कुमार द्वारा सकारात्मक जवाब नहीं दिए जाने से तिवारी भड़क उठे और हंगामा कर दिया। इस संबंध में कंपनी के वरीय प्रबंधक राधेश्याम तिवारी ने बताया कि तकनीकि गड़बड़ी के कारण ग्राहक का कार्ड ब्लॉक हो गया है। इसकी जाँच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.