जमशेदपुर।
लोकसभा चुनाव के दौरान वाहन चैकिंग के समय पदाधिकारीयो के साथ मारपीट करने के आरोप में जेल में बंद सरायकेला के विधायक चंपाई सोरने के बेटे बाबूलाल सोरेन का आज जमानत मिल गई। जमानत मिलते ही उन्हे रिहा कर दिया गया। रिहा होने के बाद एम जी एम अस्पताल बाहर आते ही उनके समर्थको ने जोरदार फुल मालापहना कर स्वागत किया।
VO- मालूम हो कि बीते लोकसभा चूनाव में बाबूलाल सोरेन के पिता सह सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन को महागठबंधन के प्रत्याशी बनाया गया था। इसी क्रम वे अपने पिता के प्रचार प्रसार कर वे घाटशिला से लौट रहे थे। लौटने के क्रम में मुसाबनी के पास बाबूलाल की गाड़ी की जब चैकिग की जानेलगी तो बाबूलाल ने विरोध किया और वहां मौजूद पदाधिकारीयो के साथ बदतमीजी की। इस मामले को लेकर बाबूलाल पर मामला दर्ज कराया गया था। उसी मामले में उन्हे पूलिस ने गिरफ्तारी की थी।अचानक तबीयत खराब होवे पर उन्हे इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसी मामले में बाबूलाल को आज बेल मिला गया।
वही बेल मिलने के बाद बाहर आने पर उनका स्वागत आदिवासी तौर तरीका से किया गया। उनके स्वागत के लिए काफी संख्या में ग्रामीण माहिलाए भी पहुंची थी।
Comments are closed.