जमशेदपुर।
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की एक बैठक बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में भाजपा जिला उपाध्यक्ष चितरंजन वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, कोर कमिटी सदस्य, मंडल के महामंत्री, मंडल के विधायक प्रतिनिधि तथा विधानसभा के अंतर्गत निवास करने वाले जमशेदपुर महानगर तथा प्रदेश कमिटी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में दिनांक 16 जून, दिन रविवार को विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को अभिनन्दन समारोह आयोजन करने को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। यह कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित होना है। इसमें निर्णय लिया गया कि प्रत्येक मडल से वैसे 5 बूथ जिसमें लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अधिक वोट प्राप्त हुआ है, उस बूथ के अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा के कोर कमिटी संयोजक मुकुल मिश्रा, गोपाल जायसवाल, नीरू सिंह, पप्पु सिंह सूर्यवंशी, राजेश सिंह, राकेश सिंह, जगदीश मुण्डा, सुकु सिंह, दीपु सिंह, राजेश साव, चुन्नू भूमिज, अमरेन्द्र पासवान, संजीव सिन्हा, मनोज सिंह, अशोक चैहान, नित्यानंद सिन्हा, संध्या नंदी, प्रवीण सिंह, बुद्धेश्वर कर्मकार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.