जमशेदपुर। परिवहन विभाग द्वारा बड़े वाहनों में दो चालक नहीं रहने पर वसूले जा रहे जुर्माना के खिलाफ जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरूवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर दो ड्राईवर की अनिर्वायता को समाप्त करने की गुहार लगायी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में वाहन मालिकों ने उपायुक्त से मिलकर गाड़ी चलाने में हो रही परेशानी और आर्थिक स्थिति की भी जानकारी दी। उपायुक्त ने एसोसिएशन के लोगों से दिन में कम और रात में अधिक वाहनों को चलाने का निर्देश दिया है। डीसी से मिलने के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश ने मीडिया को बताया कि गाड़ी में दो चालक नहीं रहने पर दंड स्वरूप राशि वसूली जा रही है। आज जमशेदपुर में किसी भी बड़ी कंपनी में केवल एक चालक गाड़ी लेकर अंदर जा सकता है। खलासी कंपनी के बाहर गाड़ी निकलने का इंतजार करता रहता है, गाडि़यों के हिसाब से चालक उपलब्ध नहीं है। खलासी का लाईसेंस हैबी करने में काफी समय लग रहा है इसके चलते कुछ गाड़ी, चालक बगैर खड़ी रहती है ऐसे में सभी गाडि़यों में दो चालक रख पाना संभव नहीं है दिन प्रतिदिन डीजल का दाम बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामप्रीत सिंह, गिरिश मिश्रा, कन्हैया ओझा, ओंकारनाथ ओझा, रंजीत सिंह, बीरबल ओझा, शिवकुमार अग्रवाल, अशोक गुप्ता आदि शामिल थे।
Comments are closed.