समददाता जमशेदपुर -१6 अक्टूबर
मेस कांग्रेस के कार्यकारी महासचिव एस आर मिश्रा के नेतत्व मे मिला प्रतिनिघि मंडल
वरिय वाणिंज्य प्रबंधक श्री हलदर ने दिया शिघ्र सेवा बहाल करने का आश्वासन
सारी दुनिया कि बोझ उठाने वाले मजदुर आज दो पल आराम करने वाली विश्राम धर की सुविघा से महरुम हो रहे हैं! यह कोई और नहीं मैं वो मजदूर का बात कह रहे हैं जिसे आप और हम आम तौर पर स्टेशन पर ए कुलि ए कुलि कहते हुए सुनते होगें ! आज वही लाइसेंस घारी पोर्टरों को चक्रघरपुर रेल मंडल के अधिनस्थ पडने वाले टाटानगर माॅडल स्टेशन पर आराम करने के लिए कोई विश्रामाल्य नहीं है! वहीं इस समस्या और विश्रामाल्य कि मांग को लेेकर को टाटानगर स्टेशन पर दक्षिण पूर्व रेलवे मंेस कांग्रेस के कार्येकारी महासचिव एस आर मिश्रा के नेतत्व मंे मंडल के वरिय वाणिज्य प्रबंघक ए के हलदर से भेंट कर समस्या का समाघान करने व विश्रामल्य कि सुविधा बहाल कराने कि मांग किया गया! इधर श्री हलदर ने लाइसेंस पोर्टरों कि समस्या जल्द समाप्त हो जायेगा! मलुम हो कि मंडल के तत्कालिन रेल प्रबंधक शिव चंद्र झा द्वारा स्टेशन के एक नंबर प्लेटफाूर्म पर विश्रामाल्य घर दिया गया था लेकिन उक्त विश्रामाल्य धर को सफाई ठेेकेदार को स्टोर के रुप में दिया गया है! मौेके पर चंद्रमा पांडेय रमेश यादव अनूप यादव चंदन यादव मोहन देवेंद्र साव रामजीत यादव रवि तांती प्रमोद यादव भागीरथी माझीं आदि उपस्थित थे! े
Comments are closed.