गम्हरिया
—–
औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित टोयोटा मोटर के अधिकारिक डीलरशिप बेबको टोयोटा में शुक्रवार को कंपनी के नए प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लांजा वाहन का लाच किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित कंपनी के प्रबंधक निदेशक कृष्णा भालोटिया, राजेश कुमार तथा मृणाल प्रियदर्शी ने दीप प्रज्जवलित कर वाहन का लांच किया। उन्होंने इस वाहन के संबंध में जानकारी देते कहा कि इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि युवा कार स्वामियों की आवश्यकता को यह पुर्ति करे। बताया कि यह एक सहज अनूभूति वाली खासियातों की श्रृंखला जथा बुद्धिमान डिजाइन के साथ है। साथ ही इसमें बेहतर आराम व सुरक्षा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हैचबैक वाहन को एक खास ढंग से डिजाइन किया गया है ताकि युवा ग्राहक सबसे अलग दिखे। उन्होंने बताया कि इसमें के सीरिज की शक्तिशाली एवं ईंधन की खपत में किफायती पेट्रोल इ।ंजन है जो बेजोड़ एवं टार्क उपलब्ध कराता है। साथ ही, यह मैनुअल एवं सीबीटी ट्रान्समिशन दोनों में उपलब्ध है।
इस मौके पर कंपनी के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Comments are closed.