जमशेदपुर।
कीनन स्टेडिय़म में खेले जा रहे जे एस सी ए सिनिय़र महिला अंतर जिला टी -20 क्रिकेट के ग्रूप ए लीग मैच में वेस्ट सिहभूम ने घनबाद को हराकर फाईनल में प्रवेश कर गया है। पुरे मैच मे वेस्ट सिहभूम की रश्मी गुड़िया ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेदबाजी में भी अच्छा प्रर्दशन रहा । फाईनल मैच शनिवार को कीनन स्टेडियम में वेस्ट सिहभूम और जमशेदपुर के साथ होगा ।जो काफी रोमांचक रहेगा।
टॉस जीतकर वेस्ट सिहभूम नें बैंटिंग करने का फैसला लिय़ा। पहले वैंटिंग करते हुए वेस्ट सिहभूम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 144 रन बनाया। वही इसके जबाब में धनबाद ने 20 ओवर के सात विकेट खोकर 89 रन पर ही पुरी टीम सीमट गई । इसके साथ ही 57 रनों से हराकर वेस्ट सिहभूम फाईनल में अपनी जगह बना ली । आज के मैच में वेस्ट सिहभूम के बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए रश्मी गुड़िया को मैन ऑफ द मैच घोषित किय़ा गया। रश्मी ने आज बेहत्तरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 बॉल में 12 चौका और एक छक्का की मदद से 73 रन बनाया । वही गेदबाजी करते हुए रश्मी ने तीन ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट ली ।
Comments are closed.