जमशेदपुर।
सोनारी थाना क्षेत्र स्थित नेहरू मैदान के पास रहने वाले काशीराव के घर पर बीकते 3-4 मई के मध्य रात्री हथियार के बल पर लूटपाट के मामले का पूलिस ने आज खूलासा कर दिया है। इस मामले में पूलिस ने पांच अपराधियों को गिऱफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटपाट के दौरान उपयोग किए गए हथियार सहित लूटे गए समान की बरामद किय़ागया है। इस बात की जानकारी जिले के एस एस पी अनूप बिरथरे ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होने बताया कि सोनारी थाना के नेहरु मैदान के रहनेवाले बूर्जूग दंपती के साथ हथिय़ार के बल पर लूटपाट की घटना बीते 3-4 मई को घटित हुई थी । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोनारी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।टीम ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए 48 घंटे में पूरे मामले का उदभेदन कर दिया । इस मामले में सोनारी के रहने वाले बाबू लोधी. गौतम महाली उर्फ विवेक.आकाश कर्मकार उर्फ कल्लू और राहूल कर्मकार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देशी कट्टा ,पांच गोली ,एक चाकू ,एक बाईक , एक स्कूटी , चार मोबाईल , एक घंडी और पिघला हुआ 6 ग्राम सोना बरामद हुआ।
एस एस पी ने बताया कि बाबूलोधी एक सक्रिय अपराधकर्मी है और कई मामले में पहले भी जेल जा चूका है और पिछले साल 2018 में राकेश दुबे नाम व्यक्ति को गोली मार कर घायल करने का मूख्य अभियूक्त था।और इसी माह वह जेल से बाहर से आया था और शादी करने के लिए उसे पैसा की जरुरत थी। इस कारण उसने अपने दोस्तो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
एस एस पी ने सोनारी पूलिस ने इस कांड का उदभेदन करने वाले टीम को पृरस्कृत करने की बात कही।
Comments are closed.