जमशेदपुर -विश्व पर्यावरण दिवस पर 200 पेड़ लगाए गए 

93

जमशेदपुर। बस्ती विकास समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस समारोह बिरसा मुंडा टाऊन हाॅल में काफी धूम धाम से संपन्न हुआ।समारोह की अध्यक्षता श्री खेमलाल चौधरी ने की। जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनुप बिरथरे मुख्य अतिथि व प्रख्यात पर्वतारोही पद्मश्री अवार्डी श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुई।

मुख्य अतिथि श्री अनुप बिरथरे ने इस अवसर पर कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण ग्लेशियर पिघल रहें हैं।समुद्र का जल स्तर बढ़ रहा है।जमीनी जल स्तर नीचे जा रहा है। इसके कारण आने वाले समय में पीने के पानी का बड़ा संकट पैदा हो सकता है। वायुमंडल की प्रकृति में बड़ा बदलाव दिखायी पड़ रहा है।कहीं बाढ़, कहीं सूखा,कहीं सुनामी,कहीं अत्यधिक गरमी, कहीं हिम पात।यदि हमलोग अपनी आदतों में सुधार नहीं किया,प्रकृति का अंधाधुंध दोहन बंद नहीं किया तो हमें सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा के लिए भी हमें पैसे देने पडेंगे ।

विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चुनौती से बचने के लिए हमें आडम्बर छोड़ कर प्रत्येक बयक्ति को पांच पेड़ अवश्य लगानी चाहिए। प्रकृति का सबसे बड़ा दुश्मन प्लास्टिक का इस्तेमाल हमें नही करनी चाहिए।समिति ने इस अवसर पर टाऊन हॉल व सूर्य मंदिर परिसर में 200 पेड़ लगाए गए। सभी मंडल समितियां पूरे पखवाडे अलग अलग क्षेत्रों में 300 पेड़ लगाएगी।समारोह को समिति के संरक्षक श्री रामबाबू तिवारी व चंद्रशेखर मिश्रा तथा विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने भी संबोधित किया।समारोह का संचालन समिति के महामंत्री श्री कमलेश सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष  श्री अजय सिंह ने किया।

उपस्थित प्रमुख लोगों में सर्वश्री चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, खेमलाल चौधरी, मिथिलेश सिंह यादव, गुरूदेव सिंह राजा,भूपेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, अमरजीत सिंह राजा, सुशानत पण्डा, कमलेश सिंह बोलटू सरकार, अजय सिंह, दिनेश सिंह, हरेराम यादव, कृष्णा यादव, जितेन्द्र मिश्रा,भानु प्रकाश, सपन राय,शिव कुमार सिन्हा, ईशान प्रधान,अमर शर्मा, शशि कांत सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सुनीता बेदी, सीमा मिश्रा, रौकी सिंह, मोंटी अग्रवाल,कामेशवर साहू,मुकेश सिंह सरस्वती साहू, शीलू साहू आदि थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More