संवाददाता,जमशेदपुर,14 अक्टूबर
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हिदायतुल्लाह खान ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। कांग्रेस छोड़ने की घोषणा जुगसलाई स्थित अपने निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए स्वयं हिदायतुल्लाह खान ने की। उन्होंने कहा कि वे अपने शुभचिंतककों के साथ दो-तीन दिन के अंदर बैठक कर यह निर्णय लेेंगे कि भविष्य में किस राजनीतिक पार्टी से जुड़ा जाय, जो अल्पसंख्यकों का भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि वर्तमान हालात चुनाव लड़ने के लायक नहीं है वे चुनाव जीत नहीं सकते। लेकिन चुनाव जीताने एवं हराने की क्षमता अभी भी बरकरार है। बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत एवं उनकी टीम पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए साफ शब्दों में कहा कि जब से प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं तब से पार्टी के अंदर घुटन महसूस हो रही थी। सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। हिदायत ने आगे बताया कि सोनिया गांधी के निर्देशानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के समस्त समितियों को आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन खुर्शिद अहमद सैयद ने भंग कर दिया है तथा इसकी सूचना सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैनों सहित राज्यों के प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्षों को भी दिया गया है। परंतु झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा मुझे इसकी सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है।
Comments are closed.