जमशेदपुर -सरयू ने निकाली अभार यात्रा

94

जमशेदपुर।

लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा को अभूतपूर्व बढत़ दिलाने के लिए झारखंड सरकार के मंत्री सह क्षेत्र के विधायक सरयू राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को कदमा बाजार तथा मानगो चैक में मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आभार यात्रा निकाली गयी। मंत्री सरयू राय ने कदमा बाजार तथा मानगो बाजार सहित आस-पास के क्षेत्र में कार्यकर्ताओं संग पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व लोगों से मिलकर उनका जमशेदपुर पश्चिम के मतदाताओं को संबोधित पत्र रूपी पर्ची का वितरण किया तथा इतना प्रचंड बहुमत देने के लिए उनके प्रति ह्नदय से आभार प्रकट किया। यह आभार यात्रा आज 2 जून से शुरू होकर 9 जून तक विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा कर मतदाताअें के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा। ज्ञात हो लोकसभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को करीब 60 हजार मतों की बढ़त मिली है। इस विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी को इससे पहले उतनी बढ़त नहीं मिली थी।

कदमा बाजार से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, गोपाल जायसवाल, दीपु सिंह, राकेश सिंह, मनीष पाण्डेय, के पी सिंह, अजय झा, अरविंद महतो, राजु सिंह, रूद्र प्रताप पाण्डेय, शंकर रेड्डी, रेणु झा, शोभा श्रीवास्तव, मनोज सिंह, रविशंकर सिंह, प्रेम पासवान, सीमा जायसवाल, निर्मला देवी, अमित मंडल, टी डी गांगुली, भोला शर्मा, टीटु दास सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More