नई दिल्ली।नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। मोदी सरकार 2.0 में कई नए चेहरों को भी जगह मिली है। पीएम के साथ उन मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस बार मोदी कैबिनेट में मौजूद हैं। आपको बताते हैं कि मोदी सरकार 2.0 के कैबिनेट में किसे-किसे जगह मिली है।
मोदी सरकार की कैबिनेट
केंद्रीय मंत्री
नाम पार्टी मंत्रालय
राजनाथ सिंह बीजेपी
अमित शाह बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
डी वी सदानंद गौड़ा बीजेपी
निर्मला सीतारमण बीजेपी
राम विलास पासवान एलजेपी
नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी
रवि शंकर प्रसाद बीजेपी
हरसिमरत कौर बादल शिरोमणि अकाली दल (SAD)
थावरचंद गहलोत बीजेपी
डॉ. एस. जयशंकर पूर्व राजनयिक
रमेश पोखरियाल निशंक बीजेपी
अर्जुन मुंडा बीजेपी
स्मृति इरानी बीजेपी
डॉ. हर्षवर्धन बीजेपी
प्रकाश जावड़ेकर बीजेपी
पीयूष गोयल बीजेपी
धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
मुख्तार अब्बास नकवी बीजेपी
प्रहलाद जोशी बीजेपी
डॉ. महेंद्र नाथ पांडे बीजेपी
अरविंद सावंत शिवसेना
गिरिराज सिंह बीजेपी
गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
नाम पार्टी मंत्रालय
संतोष कुमार गंगवार बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
श्रीपाद नाइक बीजेपी
डॉ. जितेंद्र सिंह बीजेपी
किरण रिजिजू बीजेपी
प्रहलाद सिंह पटेल बीजेपी
आर के सिंह बीजेपी
हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
मनसुख लाल मंडाविया बीजेपी
राज्य मंत्री
नाम पार्टी मंत्रालय
फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी
अश्विनी कुमार चौबे बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
जनरल वीके सिंह बीजेपी
कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
रावसाहेब दानवे बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
पुरुषोत्तम रुपाला बीजेपी
रामदास अठावले आरपीआई
साध्वी निरंजन ज्योति बीजेपी
बाबुल सुप्रियो बीजेपी
संजीव बालियान बीजेपी
संजय धोत्रे बीजेपी
अनुराग ठाकुर बीजेपी
सुरेश अंगड़ी बीजेपी
नित्यानंद राय बीजेपी
रतन लाल कटारिया बीजेपी
वी मुरलीधरन बीजेपी
रेणुका सिंह सरुता बीजेपी
सोम प्रकाश बीजेपी
रामेश्वर तेली बीजेपी
प्रताप सारंगी बीजेपी
कैलाश चौधरी बीजेपी
देबोश्री चौधरी बीजेपी
Comments are closed.