रांची। जिन जिलों में धान बेचनेवाले किसानों का भुगतान लम्बित है, वे आगामी 10 जून तक हर हाल में भुगतान कर दें, अन्यथा कार्रवाई झेलने को तैयार रहें। खाद्य, सार्वजिनक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने आज विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि 10 जून के बाद कोई सफाई मान्य नहीं होगी। मंत्री ने कहा कि गोदामों में डेडिकेटेड कम्प्यूटर ऑपरेटर बहाल होगा। इसके लिए प्रकिया आरंभ कर दी गयी है। इसके अलावा भी विभाग कई योजनाएं लागू करने जा रहा है।
समस्याओं का कारण गिनाने की जगह समाधान निकालें। विभाग में कोई भुगतान लंबित नहीं रहे, इसका निर्देश दिया गया है। विभाग में जितने भी पुराने भुगतान लम्बित हैं, सबको क्लियर किया जाएगा। अधिकारी अपनी क्षमता बढ़ाएं।
बैठक में धान बेचनेवाले किसानों का भुगतान जिलों में लंबित रहने पर खाद्य सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने नाराजगी जताते हुए सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को जल्द भुगतान का निर्देश दिया। सचिव ने अधिकारियों को कहा कि उज्ज्वला योजना का लक्ष्य जून माह तक पूरा कर लिया जाये। उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारियों को माह में एक बार सभी जन वितरण दुकानदारों के साथ बैठक करने तथा बैठक का विवरण मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में ऑफलाइन दुकानों का सत्यापन और निगरानी समितियों का गठन जल्द से जल्द करने का निर्देश भी सचिव ने दिया।
Comments are closed.