जमशेदपुर।
अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जमशेदपुरवासी स्वर्णरेखा नदी में वाटर स््पो्र्टस का आनन्द ले सकेगें। इसके लिए जमशेदपुर(पश्छिम) विधायक सरयू राय ने प्रयास शुरु कर दी है।इस मामले को लेकर सरयू राय ने मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित मे दोनो नगर निकाय के बैठक में जूस्को के पदाधिकारीयो के पास उक्त प्रस्ताव को रखा। वही उनके प्रस्ताव के जबाब में जूस्को के अधिकारीयो ने कहा कि उन्हे टाटा स्टील से फंड मिल गया है। और इस पर विचार किया जा सकता है।
शहर के दोनो निकायो के नागरिक सुविधा को लेकर परिसदन में मंत्री सरयू राय के द्रारा एक बैठक का आयोजन किया गया था। उक्त बैठक में जिले के उपायूक्त अमीत कुमार के अलावे दोनों निकायों के विशेष पदाधिकारी के अलावे जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा मौजूद थे।बैठक के दौरान मंत्री सरयू राय ने जुस्को के पदाधिकारीयो के सूझाव दिया कि कांगनबेड़ा पूल के पास अगर पानी को रोकने का उपाय करे ताकि उस स्थान को वोटिग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके । उन्होने कहा कि वैसे इस पर पहले तकनीकी रुप से विचार करना चाहिए। उसके बाद ही इस पर काम करना चाहिए। वैसे वह जगह संभव नही हो तो दुमूहानी में इसपर विचार किय़ा जा सकता है।
Comments are closed.