जमशेेदपुर ।बुधवार को नृत्यांगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स , जमशेदपुर के तत्वाधान में कत्थक नृत्यांगना मधुमिता रॉय के निर्देशन में 25 मई से आयोजित की गयी पांच दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला “उपज ” का विधिवत समापन अनुष्ठान का आयोजन टेल्को स्थित “टेल्को रिक्रिएशन क्लब” सभागार में धूम धाम से किया गया ।शास्त्रीय नृत्य के दौर में टुकड़ा , तोड़ा एवं परण समूह के प्रशिक्षुओं ने कार्यशाला में सीखे गए नृत्यों को पेश किये ।पुरे कार्यक्रम में 60 प्रशिक्षुओं ने अलग–अलग समूहों में विभिन्न रंगों के परिधान, पांव में घुंघरू और नृत्य के अनुसार शृंगार कर इस विधा की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के पश्चात कत्थक नृत्यांगना मधुमिता रॉय ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
धन्यवाद ज्ञापन में संसथान के निदेशक पंडित संदीप बोस ने कहा कि नृत्य मनुष्य की खुशी की अभिव्यक्ति का साधन है। इसके माध्यम से हम अपनी खुशी को न केवल व्यक्त करते हैं अपितु अपने भावों को आमजन तक पहुंचाने में सफल भी होते हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में जब लिपि का विकास नहीं हुआ था, तब नृत्य कला के माध्यम से मनुष्य अपनी भावनाओं दर्शाता था। भविष्य में संस्थान की ओर से इस वर्ष और भी कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना है I कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंडित संदीप बोस , सौमि बोस,मानस कुमार बिस्वास , शिवांजलि मुखर्जी , तरित सरकार , शिंजिनी बोस , ओलिविया बिस्वास का सराहनीय सहयोग रहा I
Comments are closed.