पाकुड़ ।लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लब्दाघाटी ढलान में मंगलवार की सुबह कोई साढ़े नौ बजे एक टेम्पो के पलटने से एक दौधमुँही सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई ।साथ ही आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड अस्पताल पहुँचाया।जहाँ डॉक्टर ने आठ लोगों के गंभीर होने की जानकारी दी है।मिली जानकारी के मुताबिक टेम्पो में सवार सभी लोग बिहार के बांका जिले के मकलेधा गाँव के बताए जा रहे हैं ।वे लोग हिरणपुर प्रखंड के प्रसिद्ध लंगटा मसान धार्मिक स्थल को जा रहे थे।मिली जानकारी के मुताबिक तेज गति से जा रहे टेम्पो की रफ्तार लब्दाघाटी के ढलान में पहुँचते ही और तेज हो गई।फलस्वरूप चालक संतुलन खो बैठा और टेम्पो ढलान में तीन- चार बार पलटा।जिससे मौके पर ही तीन वर्षीया सोनी कुमारी, राजनंदिनी कुमारी (12) तथा विन्दु देवी (35) शामिल हैं ।साथ ही आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।जिनका इलाज लिट्टीपाड़ा प्रखंड अस्पताल में चल रहा है ।डाॅक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को अविलंब बाहर ले जाने की सलाह दी है ।
Comments are closed.