जमशेदपुर -93.5 रेड एफएम के द्वारा 12 मई को मतदान कराने के लिए शहर के बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए कैब सेवा प्रदान

99
AD POST

जमशेदपुर।93.5 रेड एफएम जमशेदपुर के द्वारा 12 मई को मतदान कराने के लिए शहर के बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए कैब सेवा प्रदान किया गया। इस दौरान रेड एफएम से संपर्क करने वाले दिव्यांग और बुजुर्गों को ओला कैब की सुविधा उनके घर से मतदान केंद्र तक जाने और मतदान के बाद बूथ से उनके घर तक पहुंचाने का काम किया गया। रेड एफएम की सीओओ निशा नारायणन ने बताया कि
रेड एफएम के अभियान अब वतन तब आएगा बटन के तहत कैब सेवा उपलब्ध कराने का एकमात्र उद्देश्य यह था कि वैसे लोगों को मतदान कराना जो अपनी शारीरिक परेशानी के कारण बूथ तक जाने में असमर्थ है। रेड एफएम जमशेदपुर की आरजे स्मिता ने रेडियो के माध्यम से प्रचार कर ऐसे कई लोगों से संपर्क किया जो शारीरिक परेशानी के कारण मतदान नहीं दे पा रहे थे। संपर्क में आए लोगों को रेड एफएम की ओर से ओला कैब की सुविधा मुहैया कराई गई। इस कार्य को करने में रेड एफएम की आरजे स्मिता सहित रेड एफएम जमशेदपुर टीम के सभी लोगों का पूरा योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More