जमशेदपुर।
शहर के मानगो स्थित डिमना रोड के बालेश्वर पथ के रहने वाले श्वेताभ सिहा (22) नामक यूवक नें बुधवार को अपने घर में आगलगा कर आत्महत्या का प्रयास किया। स्थानिय लोगो के प्रयास से जले हुए युवक को इलाज के लिए टी एम एच में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालात बताई जा रही है।
घटना के सबंध में बताया जाता है श्वेताभ सिहा ने अपने किसी दोस्त के खाते में पैसा को ट्रांसफार्म किया था।इस बात की जानकारी जैसे ही श्वेताभ के पिता मुकेश सिहा को मिली को तो उन्होने इसके लिए उन्होने अपने पुत्र को डांटा। उसी बात से बात पर वह खिन्न हो कर किरासन तेल छिड़कर आग लगा ली। आस पास के लोगो ने घर से उठता घुआ निकलता देखा तो तुरंत घऱ का दरवाजा तोड़कर बाहर निकला। और उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया।बताया जाता है कि श्वेताभ का शरीर 80 प्रतिशत से ज्यादा जल गया है। जिससे उसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है।
Comments are closed.