जमशेदपुर – उपायुक्त ने जारी किया पेयजल समस्या के लिए हेल्प लाईन नबंर

101
AD POST

मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रान्तर्गत पेयजल समस्या के निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर- 0657 2364231

चापाकल मरम्मती के लिए हेल्पलाइन नंबर- अनुज कुमार-कनीय अभियंता- 7209963206, मनोज कुमार शर्मा- 8084257168

टैंकर द्वारा जलापूर्ति हेतु हेल्पलाइन नंबर- चण्डी चरण गोस्वामी- 7979094032

मानगो पाईपलाइन जलापूर्ति से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर- सागर प्रसाद सिंह- 9431137136

AD POST

जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत में पेयजल की समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर- 8210100179/9661889375 और 9334828217

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रान्तर्गत पेयजल समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर 0931790916/9523339919

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हेल्पलाइन नंबर- 0657 2371051

जमशेदपुर। जिले के उपायुक्त की  अध्यक्षता में आज जिले में गर्मी के दिनों में पेयजल और बिजली की आपूर्ति की समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि गर्मी के दिनों में निर्बाध रूप से पेयजल की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें साथ ही पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी करें जिससे लोग पेयजल की समस्याएं की सूचना कम हेल्पलाइन नंबर पर दे सकेंI उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पेयजल की समस्याओं से संबंधित रजिस्टर भी मेंटेन करें। उपायुक्त द्वारा सबसे पहले जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के पेयजल की आपूर्ति की समीक्षा की गई। जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन सुबह और शाम 2 घंटे जलापूर्ति की जाती है, इसके अतिरिक्त जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में 182 चापाकल और डीप बोरिंग के माध्यम से भी विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है। वर्तमान में 177 चापाकल चालू हालत में हैं जबकि 5 पूरी तरह से खराब हैंI उपायुक्त ने उन्हें निर्देश दिया की सभी चापाकल का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन  जिला को  उपलब्ध कराएं। जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी को हेल्पलाइन नंबर जारी करने का भी निर्देश दिया। मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत पेयजल की आपूर्ति पाइपलाइन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की जाती है साथ ही मानगो अनुसूचित क्षेत्र कमेटी में 317 चापाकल हैं। उपायुक्त द्वारा मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के पदाधिकारी को निर्देश दि. गया कि जलापूर्ति योजना के संचालन और मरम्मती का विशेष ध्यान रखें जिससे लोगों को गर्मी के दिनों में निर्बाध रूप से पेयजल मिलता रहे, वहीं उन्होंने चापाकल का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि 930 चापाकल वर्तमान में चालू स्थिति में हैं साथ ही कई क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से भी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में पेयजल से संबंधित कोई समस्या नहीं है तथा हेल्पलाइन नंबर भी जारी की जा चुकी है जिससे लोग उन हेल्पलाइन पर पेयजल से संबंधित समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं। उपायुक्त द्वारा मोहरदा जलापूर्ति योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए की ज्यादा से ज्यादा घरों में कनेक्शन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल के कनेक्शन हेतु अत्यधिक मांग हैं वहां विशेष तौर पर कैंप लगाकर लोगों को पेयजल  का कनेक्शन मुहैया कराएं। उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिए कि छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना अंतर्गत दिए गए 24000 कनेक्शन के लक्ष्य को यथाशीघ्र पूरा करें वही बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को जून महीने में पूरा करने का निर्देश दिया। डीएमएफटी के तहत जिले कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु जमशेदपुर प्रमंडल में 287 और आदित्यपुर प्रमंडल में 57 जलापूर्ति योजना की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को कहा कि जिन ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उसको जल्द प्रारंभ करें। उपायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यापालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिले में निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करायें। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने पेयजल से संबंधित साप्ताहिक प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आज के बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी, डीपीओ, विशेष पदाधिकारी-जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर पालिका तथा कार्यपालक अभियंता-पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यापालक अभियंता-बिजली विभाग, जुस्को के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More