चाईबासा : सेंट जेवियर स्कूल में शनिवार को मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें शहर के विभिन्न इलाकों के साथ ही सुदूर वर्ती गांव के लोगों ने भी इसका लाभ उठाया.
इसका उद्घाटन फादर हेनरी सीक्वेरा, फादर सहाय, सदर अस्पताल चाईबासा के प्रभारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, मेडिका के सीनियर चिकित्सक डॉक्टर जंग बहादुर ने संयुक्त रूप से किया. डॉक्टर जंग बहादुर ने स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर शीतल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने चाईबासा जैसे शहर में सभी वर्ग खासकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वालों को मेडिकल कैंप का लाभ पहुंचाया है. उन्होंने शिविर के लाभार्थियों को विश्वास दिलाया कि मेडिका ग्रुप के कांतिलाल गांधी अस्पताल में आउटडोर एवं इंडोर पेशेंट को बीस प्रतिशत की छूट देंगे. मेडिका ग्रुप की ओर से शिविर में इंटरनल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ह्रदय रोग, स्त्री रोग, आंख संबंधी रोग, मूत्र रोग, कैंसर विशेषज्ञ, हड्डी रोग एवं दांत रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी. मेडिका ग्रुप की ओर से इसमें ईसीजी की भी सुविधा दी गई थी.
इसके सफल आयोजन में प्राचार्य सिस्टर शीतल, उप प्राचार्य सिस्टर मौली, सिस्टर नीतू तथा शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मी तथा अन्य का सराहनीय योगदान रहा
Comments are closed.