जमशेदपुर ।
नमन संस्था के तत्वावधान में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही व महानायक बाबू कुंवर सिंह को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किया गया
इस कार्यक्रम के दौरान नमन के संयोजक राजीव कुमार ने कहा की नमन के द्वारा क्रांतिकारीयो के त्याग व बलिदान को याद करने की परंपरा जारी रहेंगी इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के सह संयोजक वरूण कुमार ने कहा जिन्होंने इतिहास के पन्नों को बदला उनको जाति के संख्या व दायरे में बांधने का चलन बंद होगा उस दिन नमन अपना झंडा लहराएगा सह वक्ता के रूप में नमन के संरक्षक बृज भुषण सिंह ने कहा कि शौर्य व साहस के अद्भुत मिसाल थे बाबू कुंवर सिंह इस कार्यक्रम का संचालन संस्था के राम केवल मिश्रा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के जुगून पांडेय ने किया
इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के अखिलेश पांडेय,उपेन्द्र कुमार,अनिल सिंह,असीम पाठक, सिद्धनाथ, महेश मिश्रा,प्रिंस सिंह,नवीन तिवारी,शैलेश गुप्ता,अभिषेक पांडेय,किशोर ओझा,रमेश बास्के, एस कार्तिक,राजीव चौहान, बिनोद उमांग,बलबीर मंङल,दीपक महतो,मनोज मुखी,संदीप कुमार, रंजीत कुमार,बिट्टू मुखी,मनोज मुखी,सुमित,धीरज,विक्की,मोहन,राज,शशिकांत,सूरज,राहुल,साहिल,सनोज चंद्रा,राज,भोला व अन्य सदस्यों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया
Comments are closed.