जमशेदपुर।
जिले के उपायुक्त अमीत कुमार के द्वारा बागबेड़ा बस्ती प्रधान टोला निवासी रमन झा द्वारा मेडिका अस्पताल के डॉ. एस.के. प्रसाद पर लगाए गए गलत ऑपरेशन के आरोप से उसकी पत्नी की मृत्यू से संबंधित समर्पित आवेदन पर संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को विशेषज्ञों की मेडिकल टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया गया। पीडित के मुताबिक बागबेड़ा बस्ती निवासी रमन झा की पत्नी पूजा झा गर्भवती थी जिसका इलाज मेडिका- कांति लाल गांधी मेमोरियल अस्पताल के डॉ.एस.के. प्रसाद द्वारा किया जा रहा था जिसका मृत्यु इलाज के दौरान 7 मार्च 2019 को हो गईI पीड़ित रमन झा का आरोप है कि डॉ.एस.के. प्रसाद से कई बार मृत्यु के कारण पूछे जाने पर डॉ. झा द्वारा परिजनों को बरगलाने का प्रयास किया गया।रमन झा द्वारा जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त से मुलाकात कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई। उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को विशेषज्ञों की टीम गठित कर एक सप्ताह में पूजा झा के इलाज के दौरान हुई मृत्यु के आरोप के हरेक पहलुओं का विशेषज्ञों की टीम से जांच कराने के पश्चात जांच रिर्पोट सौंपने का निर्देश दिया गया।
Comments are closed.