जमशेदपुर।
9-जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सुव्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने एवं जिला प्रशासन की तैयारियों के संबंध में आज कोल्हान प्रमंडल आयुक्त विजय कुमार सिंह द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की गई। आयुक्त द्वारा मुख्य रूप से मतदान केन्द्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, बूथ कॉम्युनिकेशन प्लान, रूट प्लान, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्र, सेक्टर और क्लस्टर प्वाइंट की विधानसभा क्षेत्रवार समीक्षा की गई। आयुक्त ने जिले के शैडो एरिया, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित माइक्रो प्लान, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अन्तर राज्य पुलिय समन्वय की वस्तुस्थिती पर भी चर्चा हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर जिला प्रशासन की तैयारियों के संबंध में कोल्हान प्रमंडल आयुक्त को जानकारी दी।
आयुक्त द्वारा 49-जमशेदपुर पश्चिमी विस क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण
================================
आज पूर्वाहन में आयुक्त द्वारा 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गयाI आयुक्त द्वारा इस दौरान सोनारी, कदमा एवं मानगो क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया गयाI निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्थानीय मतदाताओं से बात कर उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं इसकी जानकारी लीI आयुक्त द्वारा मौके पर मौजूद बीएलओ को विशेष(दिव्यांग) मतदाताओं को 12 मई मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर लाने हेतु निदेशित किया गया साथ ही सुव्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिए गएI
Comments are closed.