तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक दस फीसदी मतदानलोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को देशभर में 116 सीटों पर मतदान शुरू हो गया, जिसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं। सुबह नौ बजे तक 10.10 फीसदी मतदान हो चुका है। सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।
इस चरण में जिन 14 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों में मतदान हो रहा है, 2014 चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने उनमें से 66 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 27 पर जीत हासिल की थी। बाकी सीटें अन्य विपक्षी दलों और निर्दलियों के खातों में गई थीं।
इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये हैं और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
*सुबह नौ बजे तक इन राज्यों में हुए इतने फीसदी मतदान*
उत्तर प्रदेश— 6.84 फीसदी
पश्चिम बंगाल— 10.97 फीसदी
असम— 12.36 फीसदी
बिहार— 12.64 फीसदी
गोवा— 11.70 फीसदी
गुजरात— 9.99 फीसदी
जम्मू कश्मीर—1.59 फीसदी
कर्नाटक— 7.42 फीसदी
केरल— 9.71 फीसदी
महाराष्ट्र— 6.40 फीसदी
ओडिशा— 7.15 फीसदी
त्रिपुरा— 5.83 फीसदी
छत्तीसगढ़— 12.58 फीसदी
दादरा व नगर हवेली— 10.59 फीसदी
दमन और दीव— 9.93 फीसदी
Comments are closed.