जमशेदपुर ।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु मंगलवार, दिनांक 16 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगीI इस संदर्भ में आज समाहरणालय सभागार, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित कियाI इस प्रेस वार्ता में लोकसभा निर्वाचन के सफल संपादन हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों एवं विधि व्यवस्था के संधारण के संदर्भ में की गई कार्रवाईयों के बारे में जानकारी दी गईI इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन हेतु अधिसूचना जारी की जाएगी जिसके उपरांत प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगेI 16 से 23 अप्रैल तक पूर्वाहन् 11 बजे से अपराहन् 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैंI 17, 19 और 21 तारीख को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगेI नामांकन के अंतिम दिन माइकिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए बचे अंतिम समय की सूचना दी जाएगीI
1. कुल 1670371 मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे, जिनमें 855831 पुरुष मतदाता, 814481 महिला मतदाता एवं 59 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं
2. नामांकन दाखिल करने आने वाले अभ्यर्थियों को समाहरणालय परिसर में कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा
3. CCTV कैमरे से समाहरणालय परिसर की निगरानी रखी जाएगी
4. अभ्यर्थी सहित 5 लोगों को रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने हेतु प्रवेश की अनुमति होगी
5. पूरे नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी
6. सभी 1885 मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है
7. पेड न्यूज एवं विज्ञापन के संदर्भ में MCMC द्वारा लगातार नजर रखी जा रही हैI दोषी पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगीI
8. CVIGIL के माध्यम से अबतक 27 मामले संज्ञान में आए है जिनपर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है
9. मिलेनियम मतदाता अर्थात जिनका जन्म सन् 2000-01 में हुआ है उन्हें मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक किया जा रहा है
10. आचार संहिता के अक्षरश: अनुपालन हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है
वरीय आरक्षी अधीक्षक ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर पुलिस ने समुचित तैयारी कर ली हैI नामांकन के दिन जनसभा करने की अनुमति ले चुके पार्टी-प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगीI
1. समाहरणालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में गाड़ियों का प्रवेश वर्जित होगा, निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करेंगे
2. नामांकन के पहले या उपरांत किसी प्रत्याशी द्वारा रैली की जाती है तो वहां पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी
3. समाहरणालय परिसर एवं आस-पास की सुरक्षा हेतु पुलिस उपाधीक्षक रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में बिष्टुपुर थाना प्रभारी एवं साकची थाना प्रभारी के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगेI
4. आचार संहिता लागू होने के बाद अबतक 31 लाख, 28 हजार, 990 रुपए जब्त किए जा चुके हैं
5. 5 अवैध हथियार तथा 10 गोला-बारूद जब्त किए गए हैं, साथ ही 2700 लीटर अवैध शराब भी जब्त किए गए हैं
6. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बने मतदान केन्द्रों पर सिर्फ CRPF के जवानों की तैनाती की जाएगी
7. आचार संहिता के उल्लंघन के 6 मामले अब तक दर्ज हुए हैं
8. 2000 से अधिक नॉन बेलेबल वॉरंट का निष्पादन किया गया है, इसे पूरी तरह से शून्य करने का काम किया जा रहा है,
9. आर्म्स लाइंसेस का सत्यापन करने जो अबतक नहीं पहुंचे हैं उनका आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा शुरू कर दिया है, 43 आर्म्स लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा कर दी
Comments are closed.