आगामी रामनवमी त्यौहार-2019 के मद्देनजर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में आज राजेन्द्र विद्यालय सभागार, साक्ची में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गईI इस अवसर पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए जिसपर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा ससमय समस्या के निराकरण हेतु आश्वस्त किया गयाI उपायुक्त ने सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अप्रैल महीने में कई त्यौहार मनाये जाने हैं ऐसे में जिला प्रशासन की कोशिश होगी कि सारे त्यौहार हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक और सद्भाव से संपन्न होंI आपकी सहभागिता और सक्रियता के कारण ही पिछले दिनों मनाए गए होली और हिन्दू नववर्ष का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो पाया ऐसे में शांतिपूर्ण वातावरण में आने वाले त्यौहारों को संपन्न कराने के लिए जनसाधारण की सहभागिता और जिला प्रशासन के साथ समन्वय काफी महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगीI
गैर लाइसेंसी अखाड़ा समिति अपना निबंधन करायें-उपायुक्त
—————————————————–
रामनवमी के त्यौहार के मद्देनजर उपायुक्त ने कहा कि जमशेदपुर में 210 अखाड़ा समिति हैं जिनमें 189 लाइसेंसी और 21 गैर-लाइसेंसी हैंI ऐसे में आपसे उम्मीद होगी कि सभी गैर-लाइसेंसी अखाड़ा समिति निहित शर्तों के साथ लाइसेंस की प्रक्रिया में शामिल हो जाएं जिससे रामनवमी त्यौहार के सफल संपादन में जिला प्रशासन का सक्रिय सहयोग जनसाधारण को मिल सकेI
शांति समिति द्वारा लिए गए निर्णय का करें सम्मान- उपायुक्त
—————————————————-
उपायुक्त ने कहा कि शांति समिति का पुनर्गठन इसलिए किया गया ताकि बुनियादी बातें सभी लोगों तक पहुंच सकेI सर्वधर्म और समाज के प्रतिनिधि शांति समिति में शामिल हैं ऐसे में समिति द्वारा लिए गए निर्णय का सम्मान होना चाहिएI किसी भी विषय पर मतभिन्नता ना हो, किसी भी समस्या का निराकरण मिलजुल कर क्रियान्वित करेंI
व्यक्तिगत मामले सुलझाने के लिए अखाड़ों का आड़ ना लें- उपायुक्त
—————————————————–
उपायुक्त ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपने व्यक्तिगत मामले सुलझाने के लिए किसी समूह या अखाड़े का आड़ ना लेंI सामाजिक तानाबना बना रहे इसका जरूर ख्याल करें, कानून को हाथ लेने वालों से पुलिस-प्रशासन सख्ती से निपटेगीI
उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी, छठ महापर्व तथा सब-ए-बारात के मद्देनजर बैठक में आए सभी सुझाव तथा समस्या को लेकर आपको आश्वस्त करता हूं कि संबंधित एजेंसियों द्वारा त्यौहार के दौरान पेयजल, सड़क, बिजली, सड़क किनारे पेड़ों की छंटाई आदि का कार्य ससमय पूरा कर लिया जाएगाI इस वर्ष भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विधि व्यवस्था की सुगमता बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन सेन्ट्रलाइज्ड माइकिंग की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा है और इस कार्य को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में तत्परता से आगे बढ़ाया जा रहा हैI
सभी अखाड़ा समिति अपने 15-20 वॉलंटियर चिन्हित करें- एसएसपी
—————————————————–
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अखाड़ा समिति को निदेशित करते हुए कहा कि आपलोग 15-20 वॉलंटियर की सूची संबंधित थाना में जमा करायें जिससे रामनवमी की शोभायात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जिला प्रशासन को आपकी मदद मिल सकेI शांतिपूर्वक शोभायात्रा संपन्न कराने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आयोजकों की ही है ऐसे में किसी हुड़दंगी को पहचानने में आपके वॉलंटियर प्रशासन की मदद कर सकते हैंI
सोशल मीडिया के अफवाहों पर ना दें ध्यान- एसएसपी
—————————————————–
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियम कानून का अनुपालन करते हुए त्यौहार मनाएंI भड़काऊ भाषण ना दें, भड़काऊ गाना ना बजायेंI हर चौक चौराहों पर पर्याप्त सीसीटीवी लगे हुए हैं, हर संवेदनशील गतिविधि पर हमारी नजर होगी ऐसे में आप भी लोगों से अपील करें कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था के लिए चुनौती पेश करने की कोशिश ना करेंI प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, जबतक शोभायात्रा संपन्न नहीं होगा तबतक पुलिस आपके साथ डटी रहेगीI
हर व्यक्ति खुद में अनुशासित रहे- एसएसपी
—————————————————–
रामनवमी की शोभायात्रा के संफलतापूर्वक संपादन में आप सभी की नैतिक सहभागिता भी जरूरी हैI हर व्यक्ति अगर खुद में अनुशासित रहे तो कानून व्यवस्था को सफलतापूर्वक बनाये रखने में कोई अड़चन नहीं आएगीI सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा किसी भी अफवाह को शेयर ना करेंI विधि व्यवस्था के सफल संधारण हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है लेकिन जनसाधारण की सहभागिता भी बहुत जरूरी हैI
इस अवसर पर एसडीओ-धालभूम, पुलिस अधीक्षक-नगर, एडीएम-लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस अधीक्षक- ग्रामीण, प्रशिक्षु आई.पी.एस, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी केंद्रीय शांति समिति के सदस्य एवं सभी रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित थेI
Comments are closed.