जमशेदपुर – गुरु की संगत से जीवन ऊंचा होता है

131
AD POST

21 अप्रैल को पांच प्यारे अमृत पान कराएंगे
जमशेदपुर: श्री गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पर्व को समर्पित गुरमत दीवान की कड़ी में सोमवार की शाम बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा में दीवान सजाया गया.इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर के भाई जसविंदर सिंह जी छापा ने संघट को प्रेरित किया कि वे गुरु की संगत में रहे. गुरु की संगत में जीवन ऊंचा एवं सच्चा बनता है. उनके अनुसार सिखों का गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी हैं. उन्हें ही गुरु धारण करना चाहिए. देहधारी गुरु से बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यदि हम अपने जीवन को सफल करना चाहते हैं तो हम जाति भाषा के भेदभाव से बाहर निकले. गलत कामों से तौबा करें. नेक कमाई करें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस लोहनगरी में पहली बार श्री अकाल तख्त के पांच प्यारे सिखों को अमृत पान 21 अप्रैल को करवाएंगे. इस ऐतिहासिक मौके में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गोविंद सिंह लोंगोवाल अपने हाथों से श्रद्धालुओं को ककार प्रदान करेंगे. इसके उपरांत श्री दरबार साहब अमृतसर के हजूरी रागी भाई अवतार सिंह के कीर्तनी जत्थे ने इलाही कीर्तन किया और पूर्व में हजूरी रागी भाई मोहन सिंह जम्मू वाले ने आरती पढ़ी.इस मौके पर कांग्रेस नेता नट्टू झा एवं अन्य उपस्थित थे गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सिरोपा एवं शॉल भी भेंट किए गए. अरदास के पुरान संगत ने बड़े ही श्रद्धा के साथ लंगर ग्रहण किया.
इस के सफल आयोजन में प्रधान गुरिंदर सिंह महासचिव त्रिलोक सिंह जोगिंदर सिंह दर्शन सिंह गोपाल सिंह हरदयाल सिंह प्रकाश सिंह रणजीत सिंह हरविंदर सिंह चरणजीत सिंह संधू गुरचरण सिंह भामरा स्त्री सत्संग सभा की बीबी रणजीत कौर बीबी कुलवंत कौर बीबी कुलविंदर कौर आदि की सराहनीय भूमिका रही

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More