पाकुड़।
आईपीएल मैच के नाम पर ऑनलाईन सट्टेबाजी का कारोबार वृहत पैमाने पर चलता था। एसपी को गुप्त सूचना मिली थी शहर के होटल मुस्कान में आईपीएल मैच के नाम पर सट्टेबाजी का काला कारोबार लाखों रुपये का चलता है। एसपी ने एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह सहित महिला व पुरुष जवानों के साथ छापेमारी की।छापेमारी में पुलिस ने सीपीयू,मोबाईल,डीबीआर,एप्पल कंपनी का सफेद रंग का आई मैक, कंप्यूटर सेट आदि बरामद किया है।पुलिस ने होटल मुस्कान के मालिक मोहबुल सेख के पुत्र नुरुल हसन एवं बिरसा चौक स्थित सहायक अभियंता मनरेगा श्याम दत्त शुक्ला को गिरफ्तार किया है।
Comments are closed.