जमशेदपुर। चर्चित पत्रकार स्व.जगदीश प्रसाद के पुत्र कवि और लेखक कुमार गौरव के खाते में आए 25 लाख.घटना कल दोपहर की है जब गौरव के मोबाईल पर अचानक 25 लाख का मैसेज आ गया.चूँकि गौरव साक्ची मानसरोवर होटल के पास एक मोबाईल दुकान में नौकरी करते हैं सो उन्होने इसकी जानकारी अपने मालिक रविंदर सिहं रिंकू को दी.इसके बाद मालिक ने साक्ची थाना प्रभारी राजीव सिहं को इसकी सूचना दी कि उनके स्टाफ के साक्ची युको बैंक खाते में 25 लाख रूपये आईसीआईसीआई बिष्टुपुर ब्रांच से एनईएफटी होकर आ गए हैं.फिलहाल सोमवार तक बैंक बंद है और जो भी कार्रवाई है वह मंगलवार को होगी.
Comments are closed.