जमशेदपुर। आदित्यपुर स्थित जयश्री फोर्ड ने शनिवार के दिन फोर्ड फिगो 2019 (2019 Ford figo) बाजार में उतारा है। इस कार की पेट्रोल व डीजल दोनों ही प्रारूप में लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख 15 हजार(एक्स शोरूम कीमत) रुपये है। कंपनी ने नई फोर्ड फीगो में डीजल इंजन में 20.4 km/l तथा पेट्रोल में 25.5km/l, ऑटो रेन सेंसर , 6 एयर बैग,स्मार्ट ड्राइव ऑटोमेटिक व हेड लैम्प आदि खासियतों के साथ मार्किट में लॉन्च किया है।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मैनेजर एस. बी. आई मृणाल गौरव, एच. डी. एफ. सि रतन साहु, पी.एन.बी के अंकित खनडेवाल, जयश्री फोर्ड के वीपी अरुण खंडेलवाल ने बताया कि हमारा लक्ष्य हमेशा से रहा है अपने ग्राहकों को संतुष्ठ करने का। इसी क्रम में फोर्ड ने आज यह नया फोर्ड फीगो लॉन्च किया।
इस मौके पर वीपी के साथ-साथ सेलस जीएम अमित शर्मा,सर्विस जीएम अमित बंसल,बॉडीशॉप मैनेजर ईश्वर चंद्रा महतो,स्टोर मैनेजर चंद्रशेखर पटनायक एवं जयश्री फोर्ड के सभी कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।
Comments are closed.