जमशेदपुर।
शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बड़ौदा घाट में होली के दिन नहाने के दौरान डूबे दो छात्रो का शव को आज बरामद कर लिया गया ।दोनो के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।
इस सबंध में बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन शर्मा ने बताया कि होली के दिन नहाने के दौरान खरखाई नदी में डूबे तीन छात्र मे बाकी बचे दो छात्रो का अभिषेक पाण्डेय (16) और सुरज गुप्ता(15) का शव को शिवधाट के पास बरामद कर लिया गया। दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि होली के दिन बर्मामाईस थाना क्षेत्र के इस्टप्लांट बस्ती के शिवनगर रहने वाले 6 छात्र होली खेलने के बाद नहाने के उद्देश्य से खऱखाई नदी के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बड़ौदा घाट मे पहुंचे थे। इस दौरान 6 छात्र नदी पार होते समय़ डूबने लगे। स्थानिय लोगो की मदद से तीन छात्रो को बचा लिया गया। लेकिन तीन छात्र डूब गए। जिसमे एक छात्र का शव बीते गुरुवार को बरामद कर लिया गया था. । जबकि दो छात्रो का शव आज बरामद किया गया है।
Comments are closed.