खूंटी:-
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद एक लाख के इनामी उग्रवादी समेत पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, आठ एमएम के तीन जिंदा कारतूस, दो पीएलएफआई का पर्चा और तीन मोबाइल बरामद किया है। इस संबंध में शुक्रवार को एसपी आलोक ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।
Comments are closed.