अमीत कुमार ,जमशेदपुर.04 अक्टुबर
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के घातकीडीह में ठहलने के दौरान अपराधियो के द्वारा महिला के गले से चैन छिनतई का प्रयास किया गया ।महिला के द्वारा विरोघ करने पर अपराधियो ने महिला को गोली मार दी ।जिससे महिला गभीर रुप से घायल हो गई .जिसे ईलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया । फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जानकारी लेने में जुट गई है.
घटना के संबध में प्रशिक्षू डी एस पी धीरेन्द्र कुमार बंका ने बताया कि जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कदमा के घातकीडीह के बी एच एरिया के रोड नम्बर 3 की रहनेवाली नासरीन परवेज सुबह सुबह टहल रही थी। टहलने के दौरान महिला के गले से मोंटरसाईकिल सवार अपराधियो ने चैन छीनने का प्रयास किया महिला के द्वारा विरोघ करने पर मोटरसाईकिल सवार अपराधियो ने उसे गोली मार दी .और फरार हो गया इस घटना के बाद स्थानिय लोगो ने घायल महिला को ईलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया ।जहाँ डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
उन्होने बताया कि पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के खंगाला जा रहा है ।और अपराधी जल्द पकङा जाँएगें।