देवघर।
राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव,2019 के आयोजन के क्रम में आज महोत्सव के दूसरे दिन शिवलोक परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ऑर्केस्ट्रा से की गयी, जिसके तहत गीत बहार ग्रुप के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों” व फ़िल्मी गीत “जब तक है जान” आदि की प्रस्तुति की गयी।तत्पश्चात प्रीति देवी सरस्वती संगीतालय के प्राची के द्वारा गाये गये गीत “सत्यम शिवम् सुन्दरम” व “16 वर्ष की बाली उम्र को सलाम” पर श्रोतागण झूम उठें।
इसके अलावा धनंजय नारायण खवाड़े के ग्रुप के द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति की गयी। वहीं पद्मश्री मुकुंद नायक व उनके ग्रुप के द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नागपुरिया नृत्य की प्रस्तुति के जरिये झारखंड की संस्कृति की झलक दिखलाने का प्रयास किया गया। इस पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो झूम उठें और तालियों की गूँज से पूरा पंडाल परिसर गूंज उठा। इसके अलावा केडिया बंधु के द्वारा सितार-सरोद जुगलबंदी,कत्थक नृत्यांगना श्रीमती नीलम चौधरी के द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुति, गुरु तपन पटनायक के ग्रुप द्वारा छऊ नृत्य की प्रस्तुति की गयी।इस मौके पर माननीय श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री श्राजपालिवार, सांसद श्शिकांत दूबे, माननीय विधायक श्री नारायण दास एवं उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी कलाकारों, पदाधिकारियों व कलाकारों को शॉल, मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर माननीय अतिथियों के द्वारा पद्म श्री मुकुंद नायक के साथ संथाल परगना के पारंपरिक नृत्य भी किया गया । इस मौके पर उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त श्री सुशांत गौरव, जिला योजना पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री ए बी रॉय व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन श्री रामसेवक सिंह गुंजन एवं श्रीमती राजश्री प्रसाद ने किया।
इसके अलावे प्रिती देवी सरस्वती संगीतालय द्वारा आॅर्केष्ट्रा एवं भजन की प्रस्तुति की गई। साथ ही केडिया बन्धु, संगीत साधना केन्द्र, गिरीडीह सितार-सरोद की जुगलबंदी से दर्शकों का मन मोहा। तत्पश्चात नीलम चौधरी द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुति किया गया। गुरू तपन कुमार पटनायक, निदेशक, राजकीय छऊ नृत्य कला केन्द्र, सरायकेला द्वारा अपने प्रस्तुति से सभी का मन मोहा। इसके अलावेधनंजय नारायण खवाड़े, देवघर समूह द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। पद्मश्री मुकून्द नायक, कुंजवन द्वारा अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा। गीत बहार, म्युजिकल गु्रप, देवघर एवं प्रिती देवी सरस्वती संगीतालय, देवघर आॅर्केष्ट्रा एवं भजन की प्रस्तुति की गई।
Comments are closed.