देवघर।जिले के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन पुसिल अधीक्षक कार्यालय में किया गया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि जसीडीह थाना अंतर्गत भूमि विवाद में हुई रेवा राणा हत्या कांड में शामिल आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व में हीं हत्या के मुख्या आरोपी कमल यादव को पहले हीं गिरफ्तार कर लिया गया था। हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवघर पुलिस को एक अच्छी सफलता मिली है बीते 22 तारीख को जमीन विवाद में रेवा राणा की हत्या कर दी गई थी। घटना में शामिल 2 शूटर दीपक यादव और पुटुस उर्फ आनंद कुमार को मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों अभियुक्त कासिम बाजार थाना मुंगेर के रहने वाले हैं। इनके पास से हत्याकांड में उपयोग किए गए मोबाइल को बरामद कर लिया गया है और इन लोगों ने अपना जुर्म भी कबूल किया है। इस हत्याकांड के लिए अच्छी रकम की सुपारी दी गई थी मामले का पूरा उदभेदन हो गया है जो एक दो अभियुक्त बचे हुए हैं उन्हें भी हमारी एसआईटी टीम जल्द हीं गिरफ्तार कर लेगी। एसआईटी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। इन लोगों ने काफी मेहनत कर मुंगेर में 5 दिन तक लगातार कैंप कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावे पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा बतलाया गया कि गिरफ्तार आरोपियों का अपराधीक इतिहास पूर्व से हीं रहा है।
Comments are closed.