चाईबासा।
पश्चिमी सिंहभूम समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर निविदा प्रक्रिया का संचालन किया गया,जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन ने की।समाहरणालय परिसर में भोजनालय की व्यवस्था के लिए शहर के होटल व्यवसायियों से निविदा मांगी गई थी। इस निविदा में शहर के निविदा दाता ने उपस्थित हो कर इसके लिए बोली लगाई ।निविदा के लिए न्यूनतम बोली ₹3000 मासिक से शुरू होकर ₹20000 मासिक तक गया।जिसमें अधिकतम बोली लगाने वाले अभिषेक इंटरप्राइजेज को चयनित किया गया।
बैठक के उपरांत उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह राशि मासिक किराए के रूप में हर महीने देय होगी,इसके साथ ही निविदा प्राप्त करता को ₹1000000 अग्रिम राशि खाते में जमा करनी पड़ेगी।यह राशि उनके स्वयं के विकास कार्य भवन निर्माण पर खर्च होगा। इस राशि की निकासी तभी संभव है जब अभियंता के द्वारा कार्य की पुष्टि की जाएगी।इस निविदा के अंतर्गत अभिषेक इंटरप्राइजेज के मालिक अमरेंद्र कुमार सिन्हा को कैंटीन भवन निर्माण के लिए 2 महीने का वक्त दिया गया है ।इसके पश्चात 1 मई से इसकी विधिवत शुरुआत की तिथि तय की गई है ।इस निविदा बैठक में अपर जिला उपायुक्त,नजारत उप समाहर्ता,डीआरडीए निदेशक एवं जिला लेखा पदाधिकारी शामिल रहे ।
Comments are closed.