जमशेदपुर।
जिले के समाहरणालय परिसर में आज आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न बिंदुओं पर निबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करने हेतु एक बैठक आहूत की गई। बैठक में मतदान केन्द्रों के भवनों के जर्जर एवं ध्वस्त भवन के आधार पर दूसरे भवन में मतदान केन्द्र स्थानांतरित करने एवं स्कूल विलय के फलस्वरूप 144 भवनों के नामकरण में आंशिक संशोधन के प्रस्ताव पर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया..भवन स्थानांतरण के 25 प्रस्ताव में से 23 पर सहमति बनी वहीं नाम संशोधन के सभी प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई… इसके अलावा ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शनी कर मतदान प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने ईवीएम में मतदान कर इसका जायजा लिया। वहीं एक वीडियो के माध्यम से सि-विजिल ऐप के बारे में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया गया। गौरतलब है कि आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में पारदर्शिता लाने हेतु एवं त्वरित कार्रवाई हेतु सी-विजिल एप का प्रयोग किया जाएगा। इस संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ ही आम नागरिक को भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे आम मतदाता कहीं भी आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामले का वीडियो अपने मोबाइल के माध्यम से सी-विजिल एप द्वारा अपलोड कर सूचना दे सकते हैं जिसका 100 मिनट के अंदर में निराकरण किया जाएगा। उपायुक्त श्री अमित कुमार ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के बारे में जानकारी दी साथ ही सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे वोटर हेल्पलाइन का टोल-फ्री नंबर 1950 के बारे में लोगों को जानकारी दें जिससे आम नागरिक अपने मताधिकार से संबंधित पूरी जानकारी टोल फ्री नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, डीसीएलआर- घाटशिला, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.