जमशेदपुर -मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय पहुंची धालभूमगढ़ प्रखंड के कोकपरा नरसिंगगढ़ पंचायत में
जमशेदपुर।धालभूमगढ़ प्रखंड के कोकपरा नरसिंगगढ़ पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय,पूर्वी सिहभूम,जमशेदपुर द्वारा राज्य के अंतिम व्यक्ति को जागरूक करने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में जनसंवाद केन्द्र के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को जनसंवाद केंद्र की कार्यप्रणाली और शिकायत दर्ज करने के विभिन्न माध्यमों के साथ टॉल-फ्री नम्बर 181 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों को बताया गया कि 181 का उपयोग केवल शिकायत करने के लिए नहीं किया जाता है, बल्कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं तत्काल सहायता प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है। प्रत्येक मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल द्वारा तथा महीने के अंतिम मंगलवार को स्वयं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिकायतों की समीक्षा की जाती है। ग्रामीणो को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, शादी सगुण योजना, फसल बीमा योजना, इन्द्रधनुष योजना, डाकिया योजना, दुधारू पशु योजना, उधमी सखी मंडल योजना सहित 20 से अधिक योजनाओ की जानकारी दी गई। अंत में ग्रामीणों के बीच फीडबैक फॉर्म तथा स्कीम पंपलेट का विचरण भी किया गया… इस अवसर पर मुखिया विलासी सिंह ने कहा की आज हमें योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के प्रतिनिधि के माध्यम से मिला इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद… जनजागरूकता कार्यक्रम में पंचायत सचिव, जल सहिया, वार्ड सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौज़ूद थे।
Comments are closed.