जमशेदपुर।
मानगो के चाईल्ड स्पेलिस्ट डॉ अजय मिश्रा से डॉन अखिलेश सिह उर्फ अमलेश सिह के नाम से रंगदारी मांगने के मामले में गौरीशंकर कुंवर के नामक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह मानगो के समता नगर की रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल की भी बरामद किया है।
इस संबंध में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि मानगों के टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर अजय मिश्रा ने मानगो थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनके पास से मोबाइल नंबर 9934 62709 से अमलेश सिंह के नाम से 20लाख की रंगदारी की मांग की गई। रंगदारी की राशि नहीं देने पर नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि पहले फोन करने वाले अपराधी ने उन्हें मैसेज कर फोन उठाने की बात कहीं। फोन नहीं उठाने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। फोन उठाने के बाद डॉक्टर मिश्रा ने रंगदारी की रकम हेतु कुछ समय की मांगते हुए रकम अदायगी के लिए 25 फरवरी की तिथि तय किया गया। 25 फरवरी को डॉक्टर मिश्रा मानगो थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि इसके बाद इस कांड के उदभेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए रंगदारी के रुपए लेने हेतु निर्धारित स्थल बिष्टुपुर स्थित मोदी पार्क से गौरी शंकर कुंवर पहुंचने पर गिरफ्तार किया। छानबीन में पता चला यह युवक अखिलेश सिंह या अमलेश सिंह से इसका कोई संबंध नहीं है। पूछताछ में पुलिस को गौरीशंकर व आर्थिक तंगी से काफी परेशान था इस कारण उसने अमलेश के नाम से रंगदारी की मांग की उसने सोचा रंगदारी अगर पैसा मिल जाए तो जीवन गुजर जाएगा।
Comments are closed.