‘मुंगड़ा’ से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है

131

इस समय रीमेक गानों का समय है और लगभग हर फिल्म में किसी पुराने गाने को रीमेक करके पेश किया जाता है। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे कि अजय देवगन ने ये तक कह दिया कि वो चाहें तो उनको तमाचा भी मार सकती है। दरअसल हम फिल्म टोटल धमाल के गाने मुंगड़ा की बात कर रहे हैं। इस गाने की रिलीज के बाद लता मंगेशकर काफी ज्यादा नाराज हो गईं थी। ये गाना 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंकार’ का रीमेक वर्जन था।इस गाने में नजर आई थीं अभिनेत्री हेलेन और इसे गाया था लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर ने, ये गाना उस वक्त का सबसे मशहूर गाना था। वहीं ‘टोटल’ सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये गाना लोगों को कुछ खास पसंद नहीं।इसी के चलते लता मंगेशकर काफी ज्यादा खफा थीं और इस बात की जानकारी अजय को मिली थी। इस बात को लेकर लता मंगेशकर ने कहा था कि गाने को लेकर उनसे नहीं पूंछा गया और ना ही किसी तरह की इजाजत ली गई थी। इंद्र कुमार जो फिल्म के निर्देशक हैं उन्होने कहा था कि उनको इजाजत जरूरत नहीं है। लता मंगेशकर की नाराजगी का पता अजय को चला तो उन्होने मांफी मांगी और कहा कि वो चाहें को तमाचा भी मार सकती हैं

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More